गुरुग्राम, 25 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम सहित प्रदेशभर में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह तथा गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा का डीसी अजय कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन को उपस्थितजनों ने सुना।
अटल की दूरदर्शिता पर टिका है विकसित भारत का सपना –
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि अटल ऐसी महान विभूति थे, जिन्हें सुनने और समझने के लिए सभी विचारधाराओं के लोग एकत्रित होते थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने न केवल देश की राजनीतिक व्यवस्था को नई दिशा दी, बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी जीवनभर कार्य किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुदलीय सरकार का सफल संचालन, परमाणु परीक्षण के माध्यम से भारत की वैश्विक पहचान और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की सोच अटल की दूरदर्शिता का परिचायक है, जिसकी नींव पर आज विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है।
सुशासन के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान –
राव नरबीर सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन के समन्वय से ही प्रदेश और देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करना ही सच्चा सुशासन है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजधानी से सटे हरियाणा प्रदेश की भूमिका विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और इसमें प्रशासन की सक्रिय भागीदारी निर्णायक साबित होगी।
‘ना खर्ची, ना पर्ची’ नीति सुशासन का सशक्त उदाहरण –
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुशासन दिवस की शुरुआत पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकल्याण को शासन की मूल भावना बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी सार्थक होता है जब सरकारी नीतियां और योजनाएं ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ आम नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से भ्रष्टाचार-मुक्त कार्य संस्कृति अपनाने तथा ‘ना खर्ची, ना पर्ची’ की नीति को पूरी निष्ठा से लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे अग्रणी जिले में कार्य करते हुए सभी को अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से प्रेरणा लेकर जनसेवा और विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
इन अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित –
सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट, नवाचारपूर्ण एवं जनहितकारी कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमारी, जिला एफएलएन समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा, एबीआरसी सोनम यादव, समर्पक फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक सुमित सांगवान, एआईपीआरओ अमित कुमार तथा सिविल डिफेंस कार्यालय गुरुग्राम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा को उनके सराहनीय योगदान के लिए सुशासन दिवस सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सीटीएम सपना यादव, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीआरओ विजय यादव और स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक पिंकी यादव भी उपस्थित थीं।



