Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जनवरी। गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर जंगल क्षेत्र में चार महिलाओं ने एक युवक के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। युवक फरीदाबाद से गुरुग्राम इंटरव्यू देने आया था। इंटरव्यू के बाद वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान सेक्टर-42 चौक के पास खड़ी जवान महिलाएं उसे घनी झाड़ियों में ले गई।
फरीदाबाद के रहने वाले युवक की शिकायत पर डीएलएफ फेस-1 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यहां खुशबू चौक से लेकर फरीदाबाद तक बड़ी संख्या में औरतें खड़ी रहती हैं, जो राहगीरों को रिझा कर झाड़ियों में बुलाती है और मौका मिलने पर चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देती हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी प्रिंस ने बताया कि वह 24 जनवरी को उद्योग विहार फेज-1 स्थित शंकर चौक पर एक जॉब इंटरव्यू के लिए आया था। इंटरव्यू खत्म करने के बाद, जब वह शाम के समय सेक्टर-42 चौक से फरीदाबाद स्थित अपने घर वापस लौट रहा था, तभी यह घटना घटी। पीड़ित के अनुसार, रास्ते में उसे बाथरूम जाने की जरूरत महसूस हुई, जिसके लिए वह सड़क के किनारे बनी झाड़ियों (जंगल) की ओर चला गया।
प्रिंस ने आरोप लगाया कि जब वह झाड़ियों के अंदर गया, तो वहां पहले से मौजूद दो बड़ी उम्र की और दो युवा महिलाओं ने उसे अपनी ओर बुलाया। प्रिंस कुछ देर के लिए वहां रुक गया। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान बातों-बातों में उन महिलाओं में से एक ने बड़ी चालाकी से उसके गले से सोने की चेन पार कर दी। इस चेन का वजन लगभग 1.5 तोला है।
महिलाओं के वहां से जाने के बाद पीड़ित को अपनी चेन गायब होने का अहसास हुआ। प्रिंस ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और अपनी शिकायत के साथ मुथूट फाइनेंस का ओरिजिनल बिल भी दिया, ताकि सोने की शुद्धता और वजन की पुष्टि की जा सके।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिलाओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। क्योंकि इस सुनसान इलाके में सीसीटीवी भी नहीं लगे हुए।



