
Image Source : Social Media
पंचकूला: शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही छिनतई की वारदातों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने स्नैचर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, अंकित और आकाश के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने जनवरी और फरवरी माह में कई छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी से शहर में बढ़ रहे स्नैचिंग मामलों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।