

चरखी दादरी : जिले के गांव चिड़िया के पास रविवार रात को एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई । यह घटना नेशनल हाइवे 152-डी पर घटित हुई।
ट्रक चालक के अनुसार, वह इंदौर से राजपुरा (पंजाब) जा रहा था। लंबे समय से ट्रक चलने के कारण ट्रक का टायर गर्म हो गया था, जिसके कारण आग लगी। जैसे ही चालक ने ट्रक में लगी आग की लपटें देखीं, उसने तुरंत ट्रक को सड़क के किनारे रोका और बिना समय गंवाए कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलने पर ईआरवी पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि चालक और अन्य किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन ट्रक में रखा लाखों रुपये का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया।