bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 दिसंबर। गुरुग्राम के सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी के ढहने से तीन मजदूर दब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
दरअसल सुशांत लोक में एक निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई । जिसमें वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक मजदूर की दबने से मौत हो चुकी थी।
तीनों बिहार के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान बादल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



