Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 दिसंबर। फरीदाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन के सामने कल रात को दो गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं।
दरअसल हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में खराबी आ जाने के चलते गाड़ी को साइड में लगाया हुआ था और दिल्ली नंबर की गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे यह अंदाजा नहीं था कि कोई गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हुई है और उसकी गाड़ी खड़ी गाड़ी से जबरदस्त तरीके से टकरा गई।
हालांकि एयर बैग खुलने से गाड़ी सवार को मामूली चोट आई। वहीं, जिस गाड़ी से दिल्ली नंबर की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी उस गाड़ी में कोई नहीं था। इस हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं ।



