Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 21 जनवरी। फरीदाबाद में सेक्टर 16 मंडी के पास आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रों के परिजनों ने हादसे के लिए होली चाइल्ड स्कूल के बस चालक को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।
इस बीच, हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसने पूरे मामले को ही पलट दिया है और अब इस दर्दनाक हादसे के सवालिया निशान गंभीर रूप से घायल छात्रों के साथ उनके परिजनों पर उठ रहे हैं। वहां लगे एक सीसीटीवी में पूरा हादसा कैद हो गया और उसमें साफ दिखाई दे रहा है, बस अपनी लेन में चल रही है, तभी बिना हेलमेट पहने एक ही बाइक पर सवार तीन छात्र दूसरी तरफ से आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखने पर दिखता है कि बाइक तिरछी होती हुई तेजी से अपनी लेन छोड़ती हुई बस की तरफ से बढ़ रही है। इस दौरान बस रूकती हुई नजर आ रही है। बाइक सीधे चालक साइड पर आकर बस से टकराती है और तीनों छात्र सड़क पर गिर जाते हैं और बाइक बस के नीचे चली जाती है। बाइक के टकराने के दौरान बस आगे बढ़ती नहीं दिखाई दे रही है, जिससे साफ पता लगता है कि चालक ने पहले ही ब्रेक लगा दी थी। इसके बाद वहां लोग एकत्र होते हैं और तीनों छात्रों को उठा कर साइड पर ले जाते हैं। इस दौरान चालक बस छोड़कर कहीं नहीं जाता और सीट से उतर कर नीचे आ जाता है।
बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज और प्रथम 11वीं और हर्ष नौवीं का छात्र है। जिसमें प्रथम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बस समेत जाने दिया, क्योंकि बस में छोटे स्कूली छात्र सवार थे। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्रों के परिजनों ने पुलिस पर बस चालक को जाने देने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन अब सीसीटीवी सामने आने से यह तो स्पष्ट हो गया कि हादसे में बस चालक की कोई गलती नहीं थी, उलटे हादसा स्कूली छात्रों की वजह से हुआ था। इसके बाद अब गंभीर रूप से घायल छात्रों के परिजन भी सवालों के घेरे में आ गए हैं कि उनके बच्चे कैसे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे और क्या अब फरीदाबाद पुलिस बिना लाइसेंस के बाइक चलाने वाले छात्रों के परिजनों के खिलाफ भी कोई एक्शन लेगी।



