

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडल गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दंगल के दौरान बुधवार को अखाड़ा संचालक राकेश राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगल के रोमांच के बीच अचानक गोलियां गूंजने से भगदड़ मच गई। गांव के सोहटी धाम अखाड़ा संचालक राकेश राणा अपने बेटे अमृत के साथ दंगल देखने पहुंचे थे। अमृत भी कुश्ती लड़ रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों ने राकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पेट में दो और चेहरे पर एक गोली लगने से राकेश लहूलुहान होकर गिर पड़े। इस हमले के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
राकेश राणा के चाचा चांद सिंह ने बताया कि प्लॉट को लेकर पिछले छह महीने से विवाद चल रहा था। इस मामले में कई बार झगड़ा हुआ, पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया। राकेश राणा कुश्ती और कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय थे। वह गांव के अखाड़े के अलावा बनवासा में एक स्कूल और अकादमी भी चलाते थे, जहां युवाओं को कुश्ती और कबड्डी की ट्रेनिंग दी जाती थी। उनकी हत्या से खेल जगत में भी शोक की लहर है।
राकेश राणा को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चांद सिंह की शिकायत पर गांव के मनोज और उसके भांजे साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इस घटना से गांव में भय का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही विवाद को गंभीरता से लेती, तो यह हत्या रोकी जा सकती थी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।