Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर। गुरुग्राम में मथुरा के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर उसकी लाश बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव के पास एक नाले में फेंक दी गई। रेस्टोरेंट में साथ काम करने वाले सहकर्मी ने ही एक विवाद के बाद युवक की हत्या की थी। मृतक की गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में दर्ज थी और पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान मथुरा के बहाद जसौली गांव के रहने वाले 22 वर्षीय रोहित सारस्वत के रूप में हुई है। वह रविवार शाम से लापता था और पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार वह पिछले दो साल से भोंडसी की शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और सोहना में बिरयानी परोसने वाले एक रेस्टोरेंट में काम करता था।
रोहित रविवार रात घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसके पिता राज कुमार ने पुलिस को उसके गायब होने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रात को ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई और लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से नाले में फेंक दिया। झगड़े के दौरान सारस्वत की गर्दन पर धारदार चाकू से वार किया गया।
पुलिस के अनुसार सारस्वत का हाल ही में रेस्टोरेंट में अपने एक सहकर्मी के साथ एक छोटा-सा विवाद हुआ था, जिसके कारण वह उससे रंजिश रखता था। हत्या उसी विवाद का नतीजा प्रतीत होती है।
पुलिस के अनुसार झगड़ा करने वाला व्यक्ति सारस्वत को बहला-फुसलाकर पलड़ा गांव ले गया, जहां उसने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया और लाश को नाले में फेंक दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



