Bilkul Sateek News
फरीदबाद (अजय वर्मा), 7 अक्टूबर। फरीदाबाद नगर निगम ने दुकानदारों के जबदस्त विरोध के बाद भी आज तिकोना पार्क को समतल कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी ने तिकोना पार्क स्थित मैकेनिक मार्केट में लगी गाड़ियों को हटवाया और जमीन को समतल किया।
निगम की कार्रवाई के दौरान दुकानदार काफी आक्रोषित नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मार्केट वालों से लाखों रुपये ले लिए और उसके बाद यह कार्रवाई कर दी, जोकि किसी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कम से कम इतनी जगह तो उन्हें दी जाती कि किसी भी गाड़ी को वो दुकान के आगे ठीक कर सकते। उन्होंने कहा कि निगम की इस कार्रवाई से इस मार्केट से जुड़े हजारों लोगों के रोजगार पर गंभीर संकट पैदा हो गया है। इसको लेकर वे जल्द ही अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।



