
गांव कासन की पहाड़ियों में घूमने दौरान रखा था शादी का प्रस्ताव
मना करने पर युवती को बुरी तरह से पीटा
मरा समझ कर वहीं छोड़कर हो गया था फरार
पुलिस ने औरंगाबाद से पकड़ा
BIlkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने शादी से मना करने पर युवती पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है। युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कासन की पहाड़ी में एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी है। जिसको आईआरवी पुलिस अस्पताल लेकर जा रही है। जिस पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची तो पाया कि घायल लड़की ब्यान देने के लिए फिट नहीं थी। पुलिस ने सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
घायल लड़की ने अगले दिन पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह गांव भांगरौला में किराए के मकान में रहती है और सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर में कंपनी में काम करती है। उसकी दोस्ती मिंटू से हो गई थी। 2 फरवरी को वह अपनी सहेली और मिंटू के साथ पूर्वा बाबा मंदिर कासन में घूमने गई थी। इसके बाद वह और मिंटू उसकी सहेली को मंदिर में छोड़कर गांव कासन की पहाड़ियों में घूमने चले गए, यहां पर मिंटू ने उसको कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है तो उसने मना कर दिया। तभी गुस्से में आकर मिंटू ने उसको नीचे गिरा दिया और लात, घूसे मारने लगा और पत्थर से इसके सिर और मुंह पर चोंटे मारी। फिर उसको मरा हुआ समझकर वहां से भाग गया। वह पूरी रात पहाड़ी पर पड़ी रही। अगले दिन पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। मिंटू ने जान से मारने की नीयत से उसको चोटें मारी है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार की टीम ने 10 फरवरी को 26 वर्षीय मिंटू कुमार को औरंगाबाद (बिहार) से पकड़ लिया। मिंटू निवासी गांव अंती जिला गया (बिहार) का रहने वाला है।