
file photo source: social media
अब तक सात आरोपी पकड़े
40 लाख रुपये बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने पोती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये ऐंठने के मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से अब तक 40 लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 21 दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-10 में एक महिला ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया था कि उसके बैंक खाते में उसकी जमीन के रुपये आए थे। उसके खाते की ऑनलाइन बैंकिंग उसकी 15 वर्षीय पोती करती है। कुछ लोगों द्वारा उसकी 15 वर्षीय पोती का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके खाते से करीब 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सेक्टर-10 थाना प्रबंधक रामबीर व अन्य पुलिस टीमों ने इस मामले में 1 और आरोपी को 17 मार्च को पटौदी से पकड़ा। आरोपी की पहचान फरदीन निवासी गांव जांक जिला नूंह के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर और गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीड़िता से रुपये ट्रांसफर करवाए थे।
पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 40 लाख रुपये बरामद कर चुकी है।