
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मार्च। गुरुग्राम पुलिस पत्नी के हत्यारे पति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। होली पर घर जाने को लेकर दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को कमरे में बंद करके फरार हो गया था। कमरे से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद हत्या का मामला सामने आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को थाना खेड़की दौला को एक सूचना मिली थी कि गांव भांगरौला में एक कमरे पर ताला लटका हुआ है और उसके अंदर से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर मकान मालिक मिला। इसके बाद कमरे का ताला तोड़ा गया, जिसके अंदर एक औरत की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड की पुलिस टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। मकान मालिक ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि दीपक व रेणु पति-पत्नी के तौर पर उसके मकान में पिछले 7-8 महीने से किराए पर रह रहे हैं। 2 मार्च को दीपक के कमरे पर उसके मामा का लड़का अंकित आया हुआ था। उसने 3 मार्च को देखा तो कमरे का ताला बंद था तो उसने सोचा कि वे लोग घर गए होंगे। उसके बाद 7 मार्च को कमरे से बदबू आने लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो अंदर रेणु की लाश पड़ी हुई थी। उसको शक है कि दीपक और अंकित ने रेणु की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा मानेसर प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में 21 मार्च को 1 आरोपी को बलिया (उत्तर-प्रदेश) से पकड़ा। आरोपी की पहचान अंकित निवासी गांव बरेपुर जिला ओरिया (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रेणु के पति का नाम अंकित है और वह अंकित वही व्यक्ति है जिसका नाम मकान मालिक ने दीपक बताया था। अंकित और रेणु का होली पर्व पर घर जाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद दीपक ने दुपट्टे से गला घोंटकर रेणु की हत्या कर दी तथा उसके बाद किराए के कमरे को लॉक करके भाग गया।