Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 अक्टूबर। फरीदाबाद पुलिस ने सौतेले बेटे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़ निवासी एक महिला ने पुलिस चौकी अग्रसैन चौक में दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उसने प्रशांत से दूसरी शादी की थी। उसे पहली शादी से एक पुत्र है, जिसकी उम्र तीन साल है। 19 अक्टूबर को पति प्रशांत उसके पुत्र को लेकर कहीं चला गया है। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन चौक की टीम ने इस मामले में 27 वर्षीय प्रशांत निवासी आर्यनगर बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी पर पुत्र को नाना-नानी के घर भेजने के लिए बार-बार कह रहा था, परंतु उसकी पत्नी ने लड़के को नहीं भेजा।
19 अक्टूबर को जब उसकी पत्नी घर पर नही थी तो उसने लडके की पिटाई कर दी व पेट में घूसा मार दिया। जिससे लड़का उल्टी करने लगा तो वह लड़के को डॉक्टर को दिखाने के बहाने अपने साथ बाइक पर ले गया और बच्चे की हत्या कर सेक्टर-58 की झाड़ियों में फेंक दिया। अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



