Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 अक्टूबर। हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तर प्रदेश के कोसी कलां के रहने वाले एक 25 साल के युवक की फरीदाबाद में चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो पुल के नीचे लाश पड़ी है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कोसी कलां के रहने वाले 25 वर्षीय मारूफ के रूप में हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि मृतक के शरीर पर कितनी चाकुओं के निशान मिले हैं। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
भाई शहजाद ने मारूफ की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शहजाद ने बताया कि मारूफ 23 सिंतबर को घर से निकला था। मारूफ अपने मोहल्ले के ही रहने वाले लड़के इमलाख के साथ फरीदाबाद आया था। इमलाख फरीदाबाद में मारूफ को छोड़कर दिल्ली चला गया। जिसके बाद मारूफ फरीदाबाद में एक युवती से मिलने OYO होटल में चला गया। मारूफ पहले से ही इसी युवती को जानता था। शहजाद का आरोप है कि मारूफ के शरीर पर चाकू के लगभग 30 निशान मिले हैं। मारूफ की हत्या की गई है। मृतक के भाई और उसके परिजनों ने पुलिस के सामने ने की मांग करते हुए यह मांग रखी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह शव को नहीं लेंगे।
वहीं इस मामले में थाना ओल्ड फरीदाबाद के एसएचओ विष्णुकांत ने बताया की बीती रात पुलिस को नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित एक मेट्रो पिलर के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सड़क अस्पताल की मूर्ति में रखवा दिया गया। युवक किसी लड़की के बुलावे पर यहां आया था। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मृतक के शरीर पर कितने चाकुओं के निशान मिले है।



