Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 अक्टूबर। फरीदाबाद के सेक्टर 70 आईएमटी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 70 आईएमटी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में युवक की लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जसवंत के रूप में हुई है।
आईएमटी चौकी इंचार्ज भूपेंदर सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है पुलिस सभी एंगल को ध्यान रखकर पूरे मामले की जांच कर रही है।



