Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल छीन लिया। अपराधियों ने पहले महेंद्रगढ़ के पैसेंजर के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल को नीचे गिराया। इसके बाद नीचे खड़ा युवक मोबाइल को लेकर भाग गया। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि ट्रैक के उस हिस्से में कैमरे नहीं हैं। पुलिस ने पीड़ित यात्री के बयान के आधार पर FIR दर्ज की है।
मोबाइल छीनने की वारदात को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर ट्रैक किनारे खड़े अपराधियों ने अंजाम दिया। अपराधियों ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही बीकानेर एक्सप्रेस में सवार महेंद्रगढ़ के गांव ढाढोत के रहने वाले अमित कुमार (27 वर्ष) को निशाना बनाया।
पुलिस को दी शिकायत अमित ने बताया कि वह दिल्ली कैंट से महेंद्रगढ़ जाने के लिए बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुआ था। वह खिड़की के पास खड़ा होकर अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था। ट्रेन जैसे ही गुरुग्राम के पास रेलवे लाइन के किनारे से गुजरी, तो रेलवे ट्रैक के किनारे तीन युवक खड़े दिखाई दिए। उनमें से एक ने रस्सी या किसी धातु की चेन जैसी चीज को हाथ में घुमाते हुए अमित के हाथ पर वार किया। झटके में अमित का सैमसंग गैलेक्सी S9 मोबाइल खिड़की से बाहर गिर गया। मोबाइल में एयरटेल कंपनी की सिम लगी हुई थी, जिसे करीब 6-7 साल पहले खरीदा था।
अमित ने बताया कि वह मोबाइल पकड़े हुए था, तभी अचानक हाथ पर तेज झटका लगा और मोबाइल बाहर गिर गया। तीनों लड़के मोबाइल उठाकर तुरंत सुनसान इलाके की ओर भाग गए। ट्रेन की स्पीड बहुत तेज थी, इसलिए मैं कुछ कर नहीं सका। उसने तुरंत साथी यात्रियों को बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।
ट्रेन महेंद्रगढ़ पहुंचने पर उसने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी में पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला गुरुग्राम जीआरपी तक पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई है। रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां और सुनसान इलाका होने से बदमाशों को भागने में आसानी हुई। वहीं, जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।



