Bilkul Sateek News
फरीदाबाद/नूंह (अजय वर्मा), 14 नवंबर। दिल्ली धमाके के तार जुड़ने के बाद जांच एजेंसियों की राडार पर आए अल-फलाह यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे एक एमबीबीएस छात्र को हिरासत में लिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में फंडिग और दस्तावेजों की जांच के लिए ईडी पहुंच चुकी है। परिसर में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुंचे हैं जो कि विश्वविद्यालय की भूमि को नापेंगे। इसी बीच जानकारी मिली है कि एजेंसियों ने हरियाणा के नूंह जिले से एक डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्र को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर का नाम मुस्तकीम है, जो नूंह जिले के सुनहेड़ा गांव का रहने वाला है। छात्र का नाम मोहम्मद बताया गया है, जो फिरोजपुर झिरका के अहमदवास गांव का निवासी है। मुस्तकीम ने चीन से एमबीबीएस किया था और वर्तमान में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक साल की इंटर्नशिप कर रहा था।
मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि उसकी इंटर्नशिप 2 नवंबर को पूरी हो गई थी और वह घर लौट आया था। 9 नवंबर को वह नौकरी के लिए दिल्ली एम्स में टेस्ट देकर आया था। अगले ही दिन दिल्ली में ब्लास्ट हुआ। बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे एनआईए और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 5 गाड़ियां मुस्तकीम के घर पहुंचीं और उसे अपने साथ ले गईं।
मुस्तकीम के चाचा के अनुसार, उन्हें बताया गया कि उसके फोन में आतंकियों के नंबर और बातचीत मिली है। हालांकि परिवार का कहना है कि मुस्तकीम निर्दोष है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज में आज सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कर्मचारियों को आईडी चेक कर और पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया गया। जुम्मे की नमाज केवल यूनिवर्सिटी के छात्रों और डॉक्टरों ने ही अता की।



