Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जनवरी। फरीदाबाद की थाना खेड़ीपुल पुलिस शाहरूख खान से लड़ाई झगड़ा करके रुपये छिनने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की शाहरूख खान निवासी माँकडी बुलंदशहर हाल पदम नगर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर 2025 को जह वह ड्यूटी पर था तो 10/12 लड़के वहां आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उससे पैसे छीन कर ले गए। जिस शिकायत पर थाना खेड़ीपुल में मामला दर्ज किया गया।
थाना खेड़ीपुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंकित भाटी, अन्नु, सचिन चन्दीला, दिशान्त निवासी गाँव बुढैना फरीदाबाद व विनय यादव निवासी सेक्टर 16 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि पहले गिरफ्तार आरोपी सचिन की शिकायतकर्ता के साथ तनख्वाह को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर उसने अपने साथियों को बुलाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अदालत में पेश कर पाँचों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। मामले में सचिन सहित पाँच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।



