Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जनवरी। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच AVTS 2 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच AVTS 2 की टीम ने इमरान खान निवासी कुरेशीपुर फरीदाबाद को टीटू कालोनी फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देशी कट्टा बरामद किया है। उसके खिलाफ थाना खेड़ीपुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि इमरान खान देशी कट्टा नूंह बस अड्डा से 4000/-रू में किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी हवाबाजी करने के लिए देशी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



