Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा) 7 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 6 जनवरी को थाना छायंसा की टीम ने 2021 से जमानत उपरांत फरार चल रहे आरोपी अमित को गांव जवां से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 जुलाई 2021 को रामबीर निवासी जवां फरीदाबाद ने पुलिस थाना छायंसा में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अमित ने उस पर हमला कर दिया और गला दबाने की कोशिश करने लगा, जब वह छुड़वाकर भागा तो अमित ने फावड़े से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी जमानत उपरांत फरार चल रहा था, जिसको थाना छांयसा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर 6 जनवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चोरी, अवैध शराब बेचने के तीन और मामले भी दर्ज है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



