Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 जनवरी। एनआईटी एक नंबर से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में एक चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा और हनुमान की मूर्ति से करीब 4 किलो वजन का चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गया।
मामला 7 जनवरी की देररात का है। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैद हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है की किस तरह से एक दीवार फांद कर चोर मंदिर के अंदर प्रवेश करता है। प्रवेश करने से पहले चप्पल भी उतरता है और उसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश कर बार में आता है और हनुमान के माथे पर चढ़ा हुआ चांदी का मुकुट निकाल लिया और फरार हो गया। जब सुबह मंदिर के पंडित जागे तब पता चला कि हनुमान की मूर्ति पर चढ़ा हुआ चांदी का मुकुट गायब है। जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तब पता चला कि चोर ने मुकुट किस तरह से चुराया है।
मंदिर के सेवादार सचिन भाटिया ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है वहीं चोर से अपील भी की कि वह अगर मुकुट वापस लौटा दे तो उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।



