Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने वाहन चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभास चन्द्रा निवासी मोलहड़बंद बदरपुर ने थाना सराय ख्वाजा में शिकायत दी थी कि उसने अपनी बाइक यूनिवर्सल हॉस्पिटल के सामने खड़ी की थी। जहां से कोई उसकी बाइक चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम सिंह निवासी सूर्या विहार फरीदाबाद को चोरी की बाइक समेत बाईपास रोड सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डिलीवरी बॉय का कार्य करता है और डिलीवरी के लिए बाइक की आवश्यकता होने पर उसने उसकी चोरी की थी। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी लड़ाई-झगड़े का एक मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



