Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रहार लगातार जारी है। इसी क्रम में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने जानकार बनकर 80,000 रुपये की ठगी करने के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-4 निवासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को उसका जानकार बताते हुए कहा कि वह उसके खाते में कुछ पैसे भेज रहा है। इसके बाद कथित जानकार ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर तीन ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट भेजे तथा एक स्कैनर (QR कोड) भेजा। स्कैनर को स्कैन करने पर शिकायतकर्ता ने कथित जानकार को तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 80,000 रुपये भेज दिए। बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपने खाते का बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी। जिस शिकायत के आधार पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच के दौरान साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए काला उर्फ काले खान निवासी गांव दौलतपुर जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काला उर्फ काले खान ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाने का काम करता था। आरोपी ने खाताधारक आशिफ का खाता लेकर उसे आगे ठगों को उपलब्ध कराया था और खाते में ठगी की राशि में से 20,000 रुपये जमा हुए थे। खाताधारक आशिफ को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



