Bilkul Sateek News
नूंह, 14 जनवरी। नूंह जिले के अंतर्गत् फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने सट्टा खाई के दो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई बॉम्बे हाईवे फिरोजपुर झिरका के पास गांव बीवा में जाहुल होटल के समीप हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि जहीर पुत्र दीनू और राहुल पुत्र उमर मोहम्मद निवासी आलमपुर थाना पहाड़ी जिला डीग राजस्थान नंबर लगवाकर सट्टा खाई का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को दीवार के पीछे छिपकर देखा। दोनों युवक सार्वजनिक स्थान पर आवाज लगाकर कह रहे थे नंबर लगाओ, किस्मत आजमाओ, नंबर आने पर 10 रुपये के 90 रुपये पाओ।
पुलिस ने साथी कर्मचारियों की मदद से दोनों को तुरंत काबू कर लिया। पूछताछ पर एक ने अपना नाम जहीर पुत्र दीनू और दूसरा राहुल पुत्र उमर मोहम्मद बताया। इस दौरान जहीर से डायरी, बाल पेन, पैंट की जेब से कुल 6050 रुपये, राहुल से डायरी, बाल पेन, पैंट की दाहिनी जेब से कुल 5,130 रुपये मिले। दोनों आरोपियों पर हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई का जुर्म दर्ज किया गया है।



