
file photo source: social media
file photo source: social media
फतेहाबाद: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव गुराणा, हिसार से 11.880 किलोग्राम गांजा, एक अवैध हथियार और 17 जिंदा कारतूसों के साथ एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रविंद्र उर्फ फौजी है, जो हरियाणा और पंजाब में सक्रिय बमभिहा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
रविंद्र उर्फ फौजी पर हरियाणा के विभिन्न इलाकों में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, अवैध हथियारों का कब्जा और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने काफी समय से अवैध नशे का कारोबार चलाया हुआ था और इसके जरिए अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क को और भी ज़्यादा उजागर किया जा सके और उसके साथ जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और आने वाले दिनों में इस तरह की और कारवाई की जाएगी, ताकि समाज से नशे की समस्या को खत्म किया जा सके।