A criminal man in a hidden mask hold the shotgun and points something with binary code background
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 जनवरी। फरीदाबाद शहर में साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को झांसे में लेकर करीब एक करोड़ नब्बे लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना के बाद पीड़ित दंपति ने साइबर थाना फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगों ने खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपति से संपर्क किया। कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाते या पहचान से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है और तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। डर और भ्रम की स्थिति में आकर दंपति ने ठगों के निर्देशों का पालन किया और अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी।
कुछ समय बाद जब दंपति को ठगी का अहसास हुआ, तब तक उनके खाते से करीब 1.90 करोड़ रुपये निकल चुके थे। इसके बाद उन्होंने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस से संपर्क किया।
एडिशनल एसएचओ साइबर थाना योगेंद्र सिंह कहना है कि बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है। साथ ही जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें फ्रीज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठग किस राज्य या देश से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने आम लोगों, खासकर बुजुर्गों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज पर बैंक विवरण, ओटीपी या निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि साइबर ठग लगातार नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान में बदल सकती है।



