
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कस्बा छछरौली के तुगलपुर गांव में एक पिता ने मामूली विवाद के चलते अपने ही बेटे पर चार राउंड फायर कर दिए। गनीमत रही कि बेटा बाल-बाल बच गया, लेकिन बेटे को गोली न लगने से पिता और अधिक गुस्से में आ गया। गुस्से में आकर उसने घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत खेत में पानी की पाइप सही तरीके से न लगाने को लेकर हुई। इस छोटी-सी गलती पर पिता इतना आगबबूला हो गया कि उसने अपने ही बेटे जगजीत सिंह पर गोलियां चला दीं। किसी तरह बेटे ने खुद को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, आरोपी पिता फरार हो गया।
जगजीत सिंह का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, जब उसके पिता ने उसकी हत्या की कोशिश की है। इससे पहले भी वह उस पर गोलियां चला चुका है, लेकिन तब भी वह बाल-बाल बच गया था। तब गोलियां दरवाजे में लगी थीं, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के बाहर जली हुई बुलेट बाइक बरामद की। पुलिस को घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।