
image file source: social media
image file source: social media
रेवाड़ी : रेवाड़ी के एनएच-11 पर गांव हरिनगर के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान गांव चिल्हड़ निवासी संदीप यादव और पुष्पेंद्र उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक ततारपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदीप और पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल का इलाज अभी जारी है। बताया जा रहा है कि संदीप की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
संदीप के पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पुष्पेंद्र अपने घर का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से परिवार सदमे में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।