Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देररात फरीदाबाद-गुरुगाम रोड पर लगभग दो घंटे तक चलती कार में गैंगरेप किया था। आरोपी इस दौरान कार को फरीदाबाद-गुरुगाम रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के आसपास घुमाते रहे और युवती की इज्जत का तार-तार करते रहे। अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपियों ने युवती को चलती कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। जिसमें युवती घायल हो गई।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने आज बताया कि दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।



