Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 दिसंबर। ग्रेटर फरीदाबाद में एक साथ कई गाड़ियों में युवक-युवतियां हुड़दंग मचाते हुए तथा स्टंट करते हुए दिखाई दिए और जब यह वीडियो वायरल हुए तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर उनका नंबर ट्रेस करते हुए उनके पोस्टल चालान किए।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और युवतियां गाड़ियों की सनरूफ से निकलकर और खिड़कियों में से लटक कर हुड़दंग मचा रहे हैं और रील बना रहे हैं। इस तरह की स्टंटबाजी करके जहां वे अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं सड़क पर आने जाने वाले दूसरे लोगों के लिए भी खतरा पैदा करते दिखाई दिए।
इस दौरान उनके पीछे चल रही गाड़ियां आगे नहीं निकल पाई और मजबूरी में उन्हें उनके पीछे-पीछे चलने पर मजबूर होना पड़ा। स्टंट कर रही इन गाड़ियों के वायरल वीडियो के माध्यम से जो नंबर सामने आए हैं पुलिस ने उनके मोटे चालान काटे हैं और उन्हें थाने में भी तलब किया है। इस स्टंटबाजी को लेकर जहां पुलिस कड़े कदम उठा रही है वहीं, आम लोगों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है।



