
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जुलाई। फरीदाबाद में आखिरकार सरकार और प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है, सीईटी एग्जाम के लिए केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों में जहां एक तरफ एग्जाम को लेकर उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं सरकार में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी अभ्यर्थी खूब सहरा रहे हैं। सीईटी एग्जाम के लिए फरीदाबाद पहुंच रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रशासन और सरकार द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है वह बेहद अच्छी हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा और वह समय से पहले अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंच गए हैं और अपने एग्जाम देने की पूरी तैयारी है इंतजार है तो बस अब एग्जाम शुरू होने का।
वहीं, एग्जाम सेंटरों पर भी बेहतर व्यवस्था के इंतजामत किए गए हैं। मीठा या ठंडा पानी हो, शौचालय हो, सीसीटीवी कैमरे हो या फिर अन्य कोई व्यवस्था सभी व्यवस्थाओं का विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है। सभी एग्जाम सेंटर के अंदर नकल रहित परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर है। ऐसे एग्जाम सत्रों के अंदर सीटी एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों के लिए कमी कैसे रह सकती है।
वहीं, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नकल को रोकने को लेकर हर केंद्र के ऊपर 8 से 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सेंटर पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश देशवाल ने बताया कि थ्री लेयर चेकिंग सुरक्षा से गुजरने के बाद अभ्यर्थी को केंद्र तक जाने दिया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है, चाहे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हो या फिर चैन रिंग वह अन्य कोई सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।