
सफाई व्यवस्था पर जागरूक जनता और विफल प्रशासन आया आमने-सामने!
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जुलाई। सड़क पर लगा गंदगी का ढेर और उसमें मुंह मारती गोमाता यह दृश्य है न्यू कॉलोनी गीता भवन रोड छोटी पंचायत के सामने का है। स्थानीय निवासी यहां फेंके जाने वाले कूड़े से लंबे समय से त्रस्त थे। प्रशासन से गुहार लगा-लगा कर थक चुके निवासियों ने हाल ही में मेयर राजरानी मल्होत्रा से इसको उठवाने की मांग की थी। जिसके बाद सावन की शिवरात्रि से पहले ही इस गंदगी को यहां उठा लिया गया। जिसके बाद यहां के निवासियों ने इस जगह को अच्छी तरह से साफ किया और यहां पर शिवरात्रि से रोजाना प्रसाद बंटाते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने लगे। इस बीच, किसी ने प्रशासन को शिकायत की तो वे तुरंत एक्शन में आए और स्थानीय निवासियों को प्रसाद वितरण से रोकने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ।
इस बीच, पूर्व निर्दलीय पार्षद और वर्तमान में भाजपा नेता ललित ढींगरा ने बताया कि यहां विवादित प्लाट पर लोग कूड़ा फेंक जाते थे। जिस वजह से यहां लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता था। यह सड़क पूरी तरह से गंदगी से अटी पड़ी रहती थी। प्रशासन को शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं थी।
ज्योति पार्क से 2000 से 2010 तक निर्दलीय पार्षद रहे ललित ढींगरा ने बताया कि इस प्लांट पर फैली गंदगी से आजिज लोगों ने मेयर से इस बारे में गुहार लगाई थी, जिसके बाद यहां से कूड़ा उठाया गया। जिसके बाद यहां के स्थानीय निवासियों ने इस जगह को अच्छी तरह से साफ करवा कर सफाई के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया ताकि दोबारा यहां गंदगी ना दिखाई दे। इसके लिए शिवरात्रि से यहां पूजा कर प्रसाद बांटने के साथ लोगों को सफाई का संदेश भी दिया जा रहा था। परंतु किसी की शिकायत करने पर प्रशासन तुरंत यहां पहुंचा और प्रसाद वितरण को रोकने को कहा। ललित ढींगरा ने आरोप लगाया कि प्रशासन खुद तो सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में फेल है परंतु यदि कोई और अपने-आप आगे आकर सफाई करवा रहा है, तो उसे रोकने के लिए आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां नाले पर अवैध रूप से शराब का ठेका बना हुआ है, परंतु प्रशासन उसे हटवाने के लिए कुछ नहीं कर रहा। उन्होंने बताया कि यहां की सफाई व्यवस्था को लेकर आज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और मेयर के पति तिलक राज मल्होत्रा भी खुद यहां आए थे।
ललित ढींगरा ने अपने ऊपर लगाए जा रहे प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाया जा रहा आरोप निराधार है। मैं 10 साल तक पार्षद रहा इस दौरान मेरे द्वारा कोई भी अवैध कब्जा नहीं किया गया और रही इस प्लॉट की बात तो इस विवाद से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। मैं केवल और केवल यहां की सफाई व्यवस्था पर स्थानीय निवासियों के साथ खड़ा हूं।