
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 जुलाई। फ़रीदाबाद की जवाहर कालोनी की गली नंबर दो में सीवर के ओवरफ्लो के कारण स्थानीय लोग लंबे से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। जहां एक ओर सीवर का पानी परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ पीने के पानी की सप्लाई में भी यही सीवर का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है।
जब स्थानीय लोग निगम के चक्कर काटकर परेशान हो गए और उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मीडिया के सामने परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार लिखित में भी शिकायत निगम को की जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी के चलते वह आज मीडिया के माध्यम से निगम कमिश्नर से अपील करते हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए।