
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जुलाई। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांडसा रोड में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘कारगिल विजय दिवस’ और ‘हरियाली तीज’ जैसे प्रेरणादायक विषयों पर आधारित थी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष, डॉ. एस. पी. गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्त्व के बारे में जानकारी दी।
इस आयोजन में विद्यालय के कुल 80 छात्रों ने भाग लिया, जो 40 टीमों में विभाजित थे और प्रत्येक टीम में दो छात्र शामिल थे। छात्रों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का विकास करना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्रथम स्वज्ल व नंदिनी चौधरी, द्वितीय स्थान पर हेमंत व राज और तृतीय स्थान पर शिप्रा श्रीवास्तव व भूमिका जोशी रहीं।
विद्यालय के प्रबंधक दलवीर सिंह ने भी छात्रों को बधाई दी और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें विशेष रूप से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैकबपुरा से आमंत्रित फाइन आर्ट्स की प्रवक्ता सुनीता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन को सफल बनाने में विदयालय उपप्रधानाचार्य नीरज, रितु दुआ, देवी सिंह, जोगिंदर, शिखा और शालिनी ने अथक प्रयास किया।