खांडसा और मियां वाली कॉलोनी में नशे के विरुद्ध किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह भापुसे के दिशानिर्देशों पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में आज गुरुग्राम के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित खांडसा ग्राम में नशे के विरुद्ध 78वां जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें पार्षद अवनीश राघव की अध्यक्षता में लोगों ने भाग लिया। दूसरा 79वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम मियां वाली कॉलोनी में किया गया। ब्यूरो मुख्यालय से विशेष रूप से आए जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम हुए जिसमें गुरुग्राम इकाई के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार और महेंद्र ने भाग लिया।
दोनों स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करते हुए ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्त हरियाणा के अंतर्गत् विशेष रूप से एक अभियान चलाया है। नशा तस्करी को समूल नष्ट करने के लिए 2023 में 3823 अभियोगों में 6619 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5982 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 3 अक्टूबर 2025 तक 2735 अभियोग अंकित किए गए हैं और 4859 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की संपतियां जब्त करने से लेकर उन्हें नष्ट करने का अभियान गतिमान है। उन्होंने आगे कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी अत्यावश्यक है, ताकि कोई व्यक्ति नशे की और आकर्षित न हो। यही कारण है कि ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध आंदोलन में ‘नमक लोटा’ अभियान को जोड़ा गया है। उपस्थित लोगों ने लोटे में नमक डालकर यह शपथ ली कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे और न बेचेंगे। यदि को बेचता है तो इसकी गुप्त सूचना 1933 पर देंगे।



