
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के डीटीपीई आरएस बाठ ने दावा किया है कि सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के 80 एकड़ हरित क्षेत्र को 31 जनवरी तक अतिक्रमणमुक्त करने का ऐलान किया है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई अतिक्रमण करता है, तो तोड़फोड़ के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
DTPE ने अतिक्रमणकारियों से अपील की कि वे खुद हरित क्षेत्र से अतिक्रमण हटा लें। ऐसा नहीं होने पर सामान सहित उनके अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से वाटिका चौक तक की सड़क को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तो वाटिका चौक से लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे तक की सड़क को एसपीआर बोला जाता है। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 160 एकड़ में हरित क्षेत्र है।
जीएमडीए ने सर्वे में पाया कि करीब 80 एकड़ हरित क्षेत्र ऐसा है, जिसके ऊपर अतिक्रमणकारी बैठे हैं। इस जमीन पर नर्सरी, झुग्गियां, कबाड़ी, बिल्डिंग मैटीरियल की दुकानों के अलावा बंजारा मार्केट है। एसपीआर और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर हरित क्षेत्र की देखरेख को लेकर कुछ बिल्डर और जीएमडीए के बीच करार हुआ है।
बिल्डर इस हरित क्षेत्र में विज्ञापन के बोर्ड लगाकर हरित क्षेत्र की निशुल्क देखरेख करेगा। अतिक्रमण होने के कारण बिल्डर को हरित क्षेत्र की देखरेख में दिक्कत आ रही है। अतिक्रमणमुक्त होने के बाद हरित क्षेत्र के सौंदर्यकरण का काम शुरू किया जाएगा। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुग्राम की सभी मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। एसपीआर और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को 31 जनवरी तक अतिक्रमणमुक्त कर दिया जाएगा।