
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेस-वे से IMT मानेसर जाने वाली सड़क का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस सड़क के निर्माण की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। अब गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर जा रही सड़क के निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया है।
5.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 49.49 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इस पर तीन लेन की मुख्य सड़क के साथ ही दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकल ट्रैक और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने के बाद IMT मानेसर आवागमन आसान हो जाएगा।
टेंडर की शर्ताे के मुताबिक सवा साल तक इस कंपनी को इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। सड़क बनने के बाद चार साल तक कंपनी को सड़क की देखरेख भी करनी होगी। मौजूदा समय में सड़क बदहाल है। यह व्यस्त सड़कों में शामिल है। एक अनुमान के अनुसार इस पर हर रोज करीब 80 हजार वाहन गुरते हैं। बदहाल होने के कारण इस पर रोजाना जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
ये मुख्य सड़क आठ सेक्टरों को विभाजित करती है। इनमें सेक्टर-84 से लेकर 91 को विभाजित करती है। इस सड़क के बदहाल होने के कारण वाहन चालक आईएमटी मानेसर जाने के लिए द्वारका एक्सप्रेस वे से रामपुरा रोड होते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चढ़ जाते थे। इस सड़क के दोबारा निर्माण होने के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को लाभ होगा।
आईएमटी मानेसर में छोटे-बड़े करीब 700 उद्योग हैं। रोजाना लाखों की संख्या में कर्मचारी इस औद्योगिक क्षेत्र में जाते हैं। सड़क बदहाल होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दुपहिया वाहनों के स्लिप होने का डर बना रहता है।
जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धवन का कहना है कि इस सड़क के निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया है। रामपुरा रोड की तर्ज पर इस सड़क पर मुख्य सड़क के अलावा सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। भविष्य में दादी सती चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।