
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एवं इसके वैश्विक साझेदारों द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं समाज को इसके उन्मूलन की दिशा में प्रेरित करने हेतु ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल ने आज एक भव्य अंतरविद्यालयी जीवन कौशल कार्यक्रम ‘मेटामॉर्फोसिस – हेल्थ एंड वेलनेस फिएस्टा’ का आयोजन किया। यह आयोजन ADEPT – A Program for Enhancing Life Skills के अंतर्गत wellnesswise.in के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस आयोजन की पूर्वसंध्या पर 21 मई विद्यालय के छात्रों ने राम पार्क सेक्टर-4 में सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराना तथा उनके भीतर स्वास्थ्य के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का संचार करना था। उत्साहित छात्रों ने लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें तंबाकू के स्वास्थ्य पर प्रभावों की जानकारी दी। इस संदेश को व्यापक रूप से फैलाने हेतु एक सिग्नेचर कैंपेन भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में प्रतिबद्धता दर्शाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल मीडिया अभियानों की एक श्रृंखला भी आरंभ की गई, जिससे व्यापक स्तर पर लोगों को तंबाकू के जोखिम एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा IX से XII के विद्यार्थियों के लिए एक अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय था – ‘प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लागतों को ध्यान में रखते हुए, क्या तंबाकू उद्योग समाज के लिए लाभ है या बोझ?’
इस प्रतियोगिता में शहर के 33 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा आर्थिक योगदानों एवं सामाजिक-स्वास्थ्यगत प्रभावों पर सशक्त तर्क प्रस्तुत किए। यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं के चिंतन और अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने वाली सिद्ध हुई, अपितु वैश्विक महत्व के एक ज्वलंत विषय पर संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम भी बनी।
कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल की प्राचार्या अल्का सिंह द्वारा ब्लू बेल्स समूह की डिप्टी डायरेक्टर (हेल्थ एंड वेलनेस), डॉ. अल्का सक्सेना सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई। डॉ. सक्सेना, इस संपूर्ण पहल की सूत्रधार एवं मार्गदर्शक रही हैं, जिनके कुशल नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ वक्ता (पक्ष में) CCA स्कूल से एवं (विपक्ष में) ब्रहमदत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल से रहे। डीएवी सेक्टर-49 से सर्वश्रेष्ठ इंटरजेक्टर चुना गया तथा ब्रहमदत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। OLF पब्लिक स्कूल एवं डीएवी-49 क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
तंबाकू सेवन की समस्या को रेखांकित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर इंडियन कैंसर सोसाइटी, My Peegu, Anon Global Foundation, Sukoon Health तथा हेल्थ एंड वेलनेस टीम जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा इंटरैक्टिव स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स में सभी आयु वर्ग के छात्रों हेतु उपयुक्त गतिविधियाँ, शैक्षिक सामग्री एवं संवाद सत्रों का आयोजन किया गया, जिससे जागरूकता का स्तर और गहराया।
इस व्यापक कार्यक्रम ने जीवन कौशल शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए, समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश सफलतापूर्वक प्रसारित किया। कार्यक्रम का समापन ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डायरेक्टर डॉ. सरोज सुमन गुलाटी द्वारा प्रतिभागियों को उनकी सजीव भागीदारी हेतु बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ हुआ।
‘स्वास्थ्य ही जीवन है’ की भावना को समर्पित यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ, सशक्त एवं जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम रहा।