Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर। एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई गुरुग्राम में सेक्टर 63 स्थित F Bar & Lounge में छापा मारा है। बार बिना अनुमति के पूरी रात खोला जा रहा था। छापे के बाद वहां हड़कंप मच गया। विभाग को रेड के दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है। पब बार के पास 12 बजे तक खोलने का लाइसेंस था, लेकिन उसे सुबह 6 बजे तक चलाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से नियमों को ताक पर रख कर चल रहे बार और अहाते पर रेड की गई है। इस रेड में एक्साइज डिपार्टमेंट ने मौके से अवैध रूप से सर्व की जा रही शराब की बोतलें भी बरामद की है। विभाग को जानकारी मिली थी कि बार संचालक ने जो विभाग से परमिशन ली हुई है, उसको ताक पर रखकर ज्यादा समय तक पब बार खोला जा रहा है। जिसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट कि तरफ से सेक्टर -63 स्थित F नामक पब बार जो सुबह 6 बजे तक खोला हुआ था पर छापा मारा गया। बार को विभाग कि तरफ से सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक ही अनुमति दी गई थी। मौके पर ज ब एक्साइज डिपार्टमेंट कि टीम पहुंची तो बार में अवैध रूप से शराब कि बोतलें भी रखी हुई थी और लोगों को सर्व कि जा रही थी।
एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमित भाटिया की माने तो विभाग के अधिकारियों ने मौके से शराब कि बोतलें बरामद कर बार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया है। वहीं, दूसरी तरफ गुरूग्राम के एसपीआर रोड पर भी स्थित एक आहाते पर भी अवैध रूप से सर्व कि जा रही बीयर और शराब कि बोतल बरामद कि है। फिलहाल दोनों के खिलाफ विभाग ने कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया है।
इससे एक बात तो साफ है कि यह पब बार संचालक लाइसेंस फीस न भर कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं, क्योंकि जिस नॉर्म्स के आधार पर इन्होंने लाइसेंस फीस भरी उस नॉर्म को दरकिनार कर यह ज्यादा समय के लिए पब बार खोल रहे हैं। जिनकी फीस इनको देनी होती है, लेकिन वह फीस यह जमा ना कर नियमों को ताक पर रखकर संचालन करने का काम कर रहे हैं।
वहीं, एक्साइज डिपार्टमेंट का कहना है कि आगे भी नियमों को ताक पर रखकर पब बार चलाने वाले संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।



