Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 अक्टूबर। गुरुग्राम समेत हरियाणा में अब जिन जगहों पर कैमरे लगे हैं वहां पुलिसकर्मी चालान नहीं काट सकेंगे। वहां पर यातायात नियमों की उल्लंधन करने वालों के चालान कैमरों के माध्यम से होंगे। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
गुरुग्राम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देशों की अनुपालना में गुरुग्राम पुलिस अब जिन स्थानों पर कैमरों के माध्यम से चालान किए जाते हैं, उन स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से पुलिसकर्मी द्वारा चालान नही किए जाएंगे। अर्थात् उन स्थानों पर कैमरों के माध्यम से ही चालान होंगे।
जिन स्थानों पर कैमरों की कवरेज नहीं है या किसी अन्य परिस्थिति जैसे- जिन स्थानों पर कैमरे लगे हैं, परंतु वे संचालित नहीं है या किसी अन्य कारणों से कार्य नहीं कर रहे हैं, तो उन स्थानों पर यातायात नियमों की अवलेहना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चालान किए जाएंगे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जीडीएमए के साथ संपर्क करके AI integration करके AI के माध्यम से चालान करने की जल्दी शुरुआत की जाएगी।
वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से नाके लगाकर नियमानुसार चालान किए जाते रहेंगे।



