
सैंपल लैब भेजे गए, बोरवेल सील, 25 हजार का जुर्माना
Bilkul Sateek News
सोहना, 23 मई। गुरुग्राम जिले के सोहना में सीएम फ्लाइंग ने एक अवैध पानी की फैक्ट्री पर छापा मारा है। टीम ने फैक्ट्री में चल रहे अवैध बोरवेल को सील कर दिया। टीम ने फैक्ट्री से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। इसके अलावा वहां पॉलीथिन पाए जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 8 हंस एन्क्लेव में स्थित एक पानी फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग, नगरपरिषद और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
टीम ने जांच के दौरान फैक्ट्री में लगे अवैध बोरवेल को सील कर दिया। टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। नगर परिषद ने फैक्ट्री में पॉलीथिन के उपयोग पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। विनोद के पुत्र नवीन द्वारा संचालित इस फैक्ट्री में छापे के समय मजदूर काम कर रहे थे।
वहीं, टीम ने बताया कि सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। फैक्ट्री से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।