Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 27 अक्टूबर। छठ पर्व पर सोमवार शाम को पूर्वांचली महिलाओं ने राजेंद्र पार्क में बनाए गए अस्थाई छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर छठ के भक्तिमय गीत भी गाए गए। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा।
राजेंद्र पार्क छठ पूजा समिति द्वारा बनाए गए छठ पूजा स्थल पर पूर्वांचली परिवारों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूर्वांचली महिलाओं ने यहां बनाए गए अस्थाई छठ घाट के जल में खड़े होकर हाथों में फूल, फल व सब्जियों आदि पूजा सामग्री से भरी टोकरियों को लेकर खुशहाली की कामना के लिए आराधना की। साथ ही डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने की मन्नतें मांगी।
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के प्रमुख त्योहार छठ पर्व की भक्तिमय छटा पिछले कुछ सालों से गुरुग्राम में भी बिखर रही है। बिहार, यूपी आदि प्रांतों के लोग रोजगार के सिलसिले में गुरुग्राम जिले के अलग अलग क्षेत्रों में बसे हैं, जो छठ पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं।



