Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। यह नजारा है गुरुग्राम के जैकबपुरा की आर्य समाज रोड का। यहां के वार्ड नंबर 5 के निवासी हंसराज आहूजा एक टूटे हुए मैनहोल से जोकि पूरी तरह से भरा हुआ है से बड़े-बड़े पत्थर निकाल रहे हैं। वे इन पत्थरों को निकालने के बाद इसे मैनहोल के आसपास रख रहे हैं। ताकि कोई हादसा ना हो जाए। यह मैनहोल हंसराज आहूजा की दुकान के पास ही है।
हंसराज आहूजा ने बताया कि वे इस टूटे हुए मैनहोल की शिकायत लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक मंे जुलाई में भी कर चुके हैं। जिसके बाद इसे ठीक किया गया था। लेकिन अब फिर से मैनहोल का ढक्कन टूट गया और अब यह पूरी तरह से पत्थरों से भर चुका है। यह कभी भी किसी हादसे का सबब बन सकता है। उन्होंने निगम से इस समस्या के स्थायी समाधान का अनुरोध किया है।



