Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। साइबर सिटी गुरुग्राम में घर हो अपना का सपना संजोए बैठे 1500 परिवारों के सब्र का बांध टूटना शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद घर न मिलने से परेशान लोगो ने निगम ऑफिस पर धावा बोल दिया। दरअसल पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 47 में आशियाना नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को पक्का मकान मुहैया करवाया जाना था।
गुरुग्राम के सेक्टर 12 के सामने बनी झुग्गी बस्ती में रहने वाले 700 परिवारों एवं गरीबी रेखा से नीचे के 800 परिवारों ने आवेदन किया और सरकार द्वारा तय राशि घर के आवंटन के लिए जमा करवा दी। 2016 में भाजपा की सरकार ने इन लोगों को घर आवंटन करना था। लेकिन इन लोगों के लिए घर का सपना सपना बन कर ही रह गया है।
ईडब्ल्यूएस के इन घरों का आवंटन न किए जाने पर कांग्रेस नेता अनिल धानक के नेतृत्व में सभी परिवार एकत्रित हो गुरुग्राम नगर निगम ऑफिस पहंुचे। जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहंुचे लोगों ने कहा कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वह आज भी किराए पर रहने को मजबूर है। जबकि सरकार कहीं प्रधानमंत्री आवास योजना तो कहीं मुख्यमंत्री आवास योजना चला रही है। लेकिन वह लोग आज भी एक घर के लिए तरस रहे हैं। जबकि उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित पैसा भी जमा करवा दिया है। ऐसे में वह लोग जाएं तो जाएं कहां। अगर इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।



