
गुरुग्राम : भारत में लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर उद्योग में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। वीएफआई ग्रुप ने अपने प्रीमियम ब्रांड ‘बियॉन्ड स्लीप’ का पहला और देश का सबसे बड़ा स्टोर गुड़गांव के डीएलएफ सिटी सेंटर, एमजी रोड पर लॉन्च कर दिया है। 5000 वर्ग फुट में फैले इस अत्याधुनिक स्टोर में दुनिया के अग्रणी मैट्रेस और फर्नीचर ब्रांड्स की विशाल रेंज उपलब्ध है।
स्टोर में सिमंस ब्यूटीरेस्ट, सर्टा, ऑर्गेना, स्प्रिंगफिट जैसे वैश्विक और भारतीय प्रीमियम मैट्रेस ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। यहां 25,000 रूपये से 13,20,000 रूपये तक की रेंज में उत्पाद उपलब्ध हैं, जो हर वर्ग के ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्लीप सॉल्यूशंस प्रदान करते हैं।
बियॉन्ड स्लीप स्टोर को विशेष रूप से ग्राहकों के लिए बेहतरीन खरीदारी अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सपीरियंस ज़ोन में ग्राहक अपनी पसंद के उत्पादों को आज़मा सकते हैं और उनके बीच तुलना कर सकते हैं। स्टोर का प्रमुख आकर्षण पिलो बार है, जहां ग्राहक अपनी नींद की जरूरतों और बॉडी पोस्चर के आधार पर सबसे उपयुक्त पिलो का चयन कर सकते हैं।
स्टोर पर ग्राहक अपने लिए कस्टमाइज़्ड मैट्रेस चुन सकते हैं और नींद से जुड़ी व्यक्तिगत सलाह भी ले सकते हैं। विशेषज्ञों की टीम ग्राहकों को उनकी आरामदायक नींद और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सबसे उपयुक्त उत्पाद चुनने में मदद करती है।
लॉन्च के मौके पर वीएफआई ग्रुप के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर, सतीश कुमार मल्होत्रा ने कहा, कि “अच्छी नींद जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है, और सही मैट्रेस चुनना बेहद जरूरी है। हम बियॉन्ड स्लीप को सिर्फ एक स्टोर नहीं, बल्कि एक अनूठा अनुभव बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य पूरे भारत में इस साल 100 स्टोर्स खोलने का है, और अगले तीन वर्षों में 1000 करोड़ का बिजनेस हासिल करना है।”
वीएफआई ग्रुप के भारत, थाईलैंड और यूएसए में अत्याधुनिक उत्पादन केंद्र हैं, जो सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन को प्राथमिकता देते हैं। बियॉन्ड स्लीप स्टोर में प्रीमियम मैट्रेस के साथ-साथ लक्ज़री फर्नीचर का भी शानदार कलेक्शन है, जो आधुनिक और समकालीन डिजाइनों में उपलब्ध है।
गुरुग्राम में खुले बियॉन्ड स्लीप स्टोर के साथ भारत में लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर खरीदारी का नया दौर शुरू हो गया है। ग्राहकों को आराम, गुणवत्ता और नवीनता का बेजोड़ अनुभव देने के लिए यह स्टोर पूरी तरह तैयार है।
अधिक जानकारी के लिए, विजिट करें: www.beyondsleep.in
मीडिया संपर्क: गुंजन राज – मो. 9971338477
ईमेल: gunjan@heightenpr.com