
Image source : social media
नूंह : पुन्हाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना नगीना-होडल मार्ग पर चांदनकी गांव के पास हुई। हादसे में पुन्हाना सीआईए में तैनात एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय अकबर सोमवार शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान नगीना की ओर से आ रहा एक अन्य बाइक सवार चांदनकी गांव के पास उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसपीओ अकबर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
मृतक के बेटे आकिब ने बताया कि उनके पिता रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल, मांडीखेड़ा भेज दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।