
Image source : social media
Bilkul Sateek News
नूंह: पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। इस प्रस्ताव के पास होने के साथ ही अब उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह कार्यालय मेंपंचायत समिति वाइस चेयरमैन कौशल सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की।
वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने वाइस चेयरमैन के विपक्ष में वोट डाले। इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आईएएस प्रदीप सिंह मलिक के अलावा बीडीपीओ और सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि प्रशासन के पास पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसको लेकर वोटिंग कराई गई। वोटिंग के दौरान 30 में से 23 सदस्यों ने कौशल सिंह के विपक्ष में वोट डाला और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। उन्होंने बताया कि अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।