
photo source social media
कोलंबो, 14 फरवरी। एक दिवसीय मैच में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 107 रन पर आलआउट कर दिया और वनडे सीरीज में उसे 0-2 परास्त कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को हराया था, लेकिन मेजबान टीम ने वनडे में वापसी की। श्रीलंका ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 281 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सात विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 25वें ओवर में 107 रन पर आउट हो गई। वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया एशिया में अपने न्यूनतम वनडे स्कोर पर सिमट गई। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का एशियाई धरती पर वनडे में न्यूनतम स्कोर 1985 में भारत के खिलाफ शारजाह में 139 रन पर ऑलआउट होना था। श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने पांचवां शतक लगाया जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 101 और असालांका ने नाबाद 78 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 51 रन का योगदान दिया।ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर श्रीलंका के खिलाफ उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2013 में पूरी टीम 74 रन पर आउट हो गई थी। श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेलालागे ने चार विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सात विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिए। कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन इंगलिस (22) को वेलालागे ने बोल्ड कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल एक ही रन बना सके और वेलालागे का शिकार हुए। स्मिथ ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जिन्हें लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा। वेलालागे के अलावा फर्नांडो और हसरंगा को तीन-तीन विकेट मिले।