
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 जुलाई। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ वार्ड नंबर 45 की जनता इन दिनों पानी की एक-एक बूंद के लिए कई दिन से परेशान है और लोगों को मजबूरी में टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है रेनीवेल पाइप लाइन में लोगों के द्वारा किए जा रहे अवैध कनेक्शन इसके चलते लोगों तक सही तरीके से पानी नहीं पहुंच पा रहा है और लोग परेशान है।
वहीं लोगों का कहना है कि 4-5 दिन हो गए और उन्हें सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा ना, तो स्थानीय पार्षद फोन उठाता है और ना ही विधायक उनकी कोई सुनता ऐसे में वे लोग पूरी तरीके से परेशान है।।
इस बीच, वार्ड नंबर 45 के पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि पिछले 4 से 5 दिन से कॉलोनी के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और इसके लिए उन्होंने भी विभागों को सूचित किया है। परंतु अभी तक विभागों के द्वारा उनकी शिकायत व सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज सुबह भी एफएमडीए विभाग के जेई मौके पर आए हैं और देख रहे हैं कि क्या कुछ परेशानी और दिक्कत है जल्द से जल्द लोगों के लिए पानी की सुविधा की जाएगी और जो भी अवैध कनेक्शन रेनवाल पानी की लाइन में किए हुए हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, शिकायत के बाद मौके पर पानी की समस्या को देखने के लिए पहुंचे एफएमडीए विभाग के जेई प्ररवीन ने बताया कि पीछे से लगभग 10 से 12 लाख लीटर पानी बूस्टर पर आ रहा है पर न जाने क्या दिक्कत है जोकि जनता तक पानी नहीं पहुंच रहा। इसकी जांच की जा रही है जल्द ही लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी और अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।